आखिरी खुलासा ?
घोटाला होनेवाला है ?? आखिरी बार पढ़ लें इस हंसमुखी पोस्ट को !
सस्ते मोबाइल का क्लेम करने वाला फ़्रीडम 251 घोटाले के सिवा और कुछ नहीं है
रिंगिंग बेल एक फ़्रॉड कम्पनी के सिवा कुछ नहीं.इस बात की पूरी सम्भावना है कि हिंदुस्तान के अंदर सस्ते मोबाइल फ़्रीडम 251- रुपए 251 देने के के नाम पर बहुत बड़ा घपला होने वाला है.
सावधान : ये एकदम नई कम्पनी है जिसके बारे में कोई जानकारी भी उपलब्ध नहीं है. और इंटर्नेट पर भी बस 4-5 पन्नो में विवरण आ रहा है ! इस कम्पनी की स्थापना पिछले वर्ष सितम्बर में हुई है और इसका वेबसाइड freedom251.com को पिछले महीने में हीं ख़रीदी दिखा रही है .
इसी कम्पनी ( ringing bells.co.in ) ने इसी महीने फ़रवरी में एक स्मार्टफ़ोन रुपए 2999/- में बेचने की कोशिश की पर 10 लोगों का भी ऑर्डर कन्फ़र्म नहीं हुआ. और इस कम्पनी का कोई जवाब भी नहीं आया और इनके द्वारा दिए गए किसी भी नम्बर पर कोई कॉल रिसीव नहीं करता. ईमेल भी बाउन्स बैक हो जाता है. लोग शिकायत कर रहे हैं उन्हें भी इस घोटाले में फँसाया गया और अब यही कम्पनी ऐसे हीं फ़ीचर( 4g की जगह 3G) रुपए 251/- में देने की बात कर रही है ये घोटाला के सिवा और कुछ नहीं दिख रहा.
तो कृपया सावधान रहें. ये देखिए किस आसानी से और कितना बड़ा गोलमाल हो सकता है:-
अगर रुपए 251/- भाव से भी हिंदुस्तान के सिर्फ़ 1000000 ( 10 लाख ) लोगों ने भी बुक किया तो 251000000 ( पच्चीस करोड़ दस लाख ) सिर्फ़ दो- चार पेज की वेब साइड/ न्यूज़ पेपर ऐड देकर बना लेगी.
कम्पनी इस चक्कर में है कि छोटी रक़म समझ कर कोई कुछ नहीं करेगा और भूल जाएगा ?
अपने 251/- रुपए बचाइए और इस घोटाले का हिस्सा मत बनिए !
आशा है कि मेरी इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोग पढ़ेंगे और शेयर भी करेंगे ताकि सभी लोग इस गोलमाल को समझ सके और मूर्ख बनने से बच सकें ! धन्यवाद ! नीचे अभी- अभी गूगल से प्राप्त -
Adcom denies it is manufacturing the Freedom 251; so who is?
Browsing through the web, we came across plenty of reviews and first impressions showing the Adcom logo (that is sometimes covered up with a whitener) on top to which HT got in touch with Adcom, an importer of completely built Chinese smartphones in India. Turns out, the that company which is supposed to be re-branding the Chinese smartphone (supposedly the Adcom Ikon 4) to a Freedom 251, is not aware that its brand name has been printed on to the smartphone sold by Ringing Bells. “We have no idea that our branding is being used on the Freedom 251,” Adcom’s marketing head Deepanjali Arora told HT. “We will look into this.”
हा हा हा ! बन गए सब बेवकूफ ? इन्टरनेट से बुकिंग की पर अन्दर घुसते तो 251 बचते ? खाया पिया कुछ नहीं ? 251 का लिफाफा पकड़ा दिया ? शुभ रात्रि !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें