फ्रीडम - घोटाला !
भारतीय टीम को एक और बधाई !
जिन मित्रों ने मोबाइल की बुकिंग की है वे कृपया शर्मायें नहीं क्यूंकि डॉक्टर सब जानता है ?
और पांच - छः आई डी या इससे ज्यादा भी लोगो ने बनायीं है ! सबसे पहले CCAvenue , PayU Biz या pay TM जहाँ से मोबाइल बुक किया है वहां आर्डर केंसिल करें !
अपनी मेल आई डी और पास वर्ड को लिख कर रखें , यदि सरकार वापस करेगी तो बिलकुल सब्सिडी की तरह आपके खाते में आयेंगे सिर्फ ब्याज ही बट्टे खाते में जायेगा ?
अपने मोबाइल नम्बर को जो आपने सार्वजानिक किया है उसे अनजान नंबर के लिए ब्लाक कीजिये !
जैसे ही कुछ पता चलेगा आपको बताया जायेगा !
आज समाचारों से पता चला है कि सरकार ने कम्पनी के खाते से निकासी पर रोक लगा दी है अभी तक एक भी व्यक्ति का पैसे वापसी का स्क्रीन शॉट देखने को नहीं मिला है इसका मतलब तीस हज़ार लोगों को पैसे वापसी की बात झूठ है !
कुछ और बातें इस फर्जी मोबाइल के बारे में ?
फ्रीडम 251 पहले से एक बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भारत में बिक्री के लिए मौजूद फोन एडकॉम 4 की नकल है और यह नई कंपनी इतनी बेशर्म है कि प्रमोशनल ईवेंट्स पर ये फोन कंपनी के कर्मचारियों के ही हाथों में रहे, मीडिया को बड़ी अनिच्छा से ही उन्होंने ये फोन दिखाए ? रिंगिंग बेल ने असली कीमत 2,500 रुपए बताने के बाद कंपनी के एक प्रतिनिधि का कहना है कि फोन की असली कीमत मात्र 2,500 रुपए है. कर में छूट मिलने पर यह 13.8 फीसदी यानी 500 रुपए तक और कम हो जाती है ! कंपनी इसे बेचने के लिए किसी थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं, तो ऐसे में कीमत से 480 रुपए और घट जाती हैं.! वे हर महीने 5 लाख ऐसे फोन बनाने की योजना बना रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि मार्केट में उनका फोन हर जगह नजर आए और वे 30 फीसदी मार्केट पर कब्जा कर लें.
इससे उनके फोन की कीमत 500 रुपए और कम हो जाएगी. पर ये सारा गणित लगाकर भी फोन बनाने की कीमत 1,020 बच जाती है. तो बाकी पैसा कौन देगा ? हो गया न बाबा जी का ठुल्लू , अब भी अगर किसी को कोई फ़ोन या रिफंड आया हो तो मेरी वेब के पेज पर कमेंट्स कीजिये !
अंत में आज का ज्ञान " बीवी हो या हेलमेट , सर पर बिठा लीजिये , खोपड़ी सेफ रहती है ?
शुभ संध्या ! संचार मंत्री जी को लिखे पत्र का इन्तेजार कीजियेगा ?
नई दिल्ली। Freedom 251 बुक करने वालो 30 हजार ग्राहकों से लिए पैसे Ringing Bells कंपनी ने वापस लौटा दिए हैं। गौरतलब है कि फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के लिए Advance Booking के नाम पर कंपनी ने प्रत्येक ग्राहक से 251 रूपए ले लिए थे। लेकिन अब कंपनी ने 30 हजार ग्राहकों को उनके पैसे वापस लौटा देने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि अब वह पैसे तभी लेगी, जब फोन डिलिवर करेगी।
यानि कि ( तीस हज़ार x 251 = 75 लाख तीस हज़ार सिर्फ ) , अगर इस झूठ को सच माने तो भी 18 अरब 44 करोड़ 10 लाख रूपये ? अगर तीन महीने तक ब्याज भी खाकर पैसे लौटाए तो बन गयी करोड़पति कम्पनी लेकिन जेल में ??? हा हा हा !
आपमें से किसी के पास पैसे वापस मिलने की कोई जानकारी हो तो मेरी वेब साईट ( गूगल पर " हँसमुखी " सर्च कीजिये , आ जाएगी LATEST FUNNY JOKES ) पर डालिये ! पैसे वापस दिलाने के लिए जो भी करते बनेगा , करेंगे ! इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिये !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें