बीवी या बिल्ली ?

जैसे ही टीवी पर पत्नी जी ने खबर सुनी कि संचार मंत्री ने कहा है कि अगर फ्रीडम मोबाइल न दिया तो कम्पनी पर कार्यवाही होगी !
बड़ी होशियारी से बोलीं :- अच्छा हुआ , मेरी वजह से 251 बच गए ??
हमने कहा :- अच्छा , तुम्हारी वजह से ? कुछ देर पहले तो कंजूसी का ताना मारा था ?
पत्नी :- अरे बाबा ,  मैं तो सुबह पांच बजे से उठ भी गयी थी और आपके ऊपर डालने के लिए  ठन्डे पानी की बाल्टी भी लेकर आ रही थी , लेकिन तभी बिल्ली रास्ता काट गयी ! इसमें वजह कौन है ?
हमने कहा :- मेरी प्यारी बिल्ली !!!

इतनी सी बात पर बिल्ली जैसा मुंह बनाता है कोई ???
अपनी तरफ से शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट