प्रपोस डे !


आज प्रस्ताव दिवस पर हमने पत्नी जी को लुभाया कि मान लो हमारे जमाने भी फेसबुक होती तब हम जरूर अपना प्रस्ताव अपनी ही वाल से भेजते ? अच्छा बताओ तब , तुम क्या जवाब देती ??
पत्नी जी ने कुछ देर सोचा फिर बोली , चलो अभी कर लो कसर पूरी !!! भेजो फेसबुक से !!!
हमने ख़ुशी - खुशी लम्बा चौड़ा प्यारा सा प्रस्ताव बनाकर उनकी वाल पर चिपका दिया !
पत्नी जी ने लाइक किया , अब हम इंतज़ार करते रहे थे कि कुछ अच्छा सा प्यारा सा कमेंट्स भी मिलेगा ?
कुछ देर इंतज़ार के बाद हमने कहा , इतनी शर्मा क्यूँ रही हो , कुछ तो लिखो , प्रिये  ???
पत्नी हँसते हुए बोली :- इतना बड़ा  ठेंगा किसने दिखाया  ?
आज हमारा मुंह बना है !!
कट्टी !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट