Kiss-Day
दोपहर तक के बाद शाम को :-
जैसे ही पतिदेव ने बताया की आज " किस - डे " है , तो पत्नीजी ने किचन के अन्दर से ही हांक लगायी :- तो सबसे पहले " किस " दो ???
आज्ञाकारी पति किचन की तरफ लपके और बोले : - हाँ , अब बताओ क्या बोल रही थीं ???
पत्नी बोली :- फेसबुक और व्हाट्सऐप की वजह से आँखें बटन हो गयी हैं क्या ? जो इतनी सारी गाजर नहीं दिख रहीं , इन्हें " किस " दो और क्या ???
किस - डे , पिछले साल इस प्रकार मना था :-
इसलिए आज पतिदेव सारी गाजर अपने बेग में डाल कर ऑफिस निकल लिए हैं ,
अब :-
शाम को जैसे ही पति घर में घुसे , कान में वही आवाज़ गूंजी ? " ए , जी " किस " दीजिये न ?
पति बोले पहले कसम खाओ कि आज गाजर किसने के लिए नहीं कहोगी ?
पत्नी बोली :- फेसबुक की कसम अबकी बार गाजर नहीं मूली है , बाबा जी बता रहे थे कि मूली का किस खिलाने से आपके " तोंदिया " पेट की हवा निकल जायेगी !
पता नहीं अगले साल किस डे मनेगा या नहीं ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें