Admin ki Holi

नरेंद्र दुबे हंसमुखी
लो सुन लो .....एडमिन के मन की बात :- 
अरे ! ओ , ग्रुप वालों कब है ? होली ??? कब ??
बहुत सुन रहे हैं कि,  सरदार प्रहलाद की जगह होली में बैठेगा ? 
हाँ , बैठेगा , लेकिन गुप द्रोहियों को गोद में लेकर ! हा हा हा !
कोई कह रहा था कि सरदार अपने  कान में रंग भरकर , मुंह से पिचकारी चलाएगा ??
अब मुंह में से खैनी की पिचकारी ही निकलेगी , जो ग्रुप की जय नहीं बोलेगा !!
होली आ रही है , एडमिन ने हर ग्रुप में रंगों के कुएं खोद दिए हैं , वहां खूब रंग चिपकाएँ !
ग्रुप में हास्य शालीनता बनाये रखें ! एडमिन की मिटटी पलीद करते रहें ! हम भी नहीं सुधरने वाले !
होली की हार्दिक रंगीन  सूखी शुभकामनायें ! जल बचाएं - जान बचाएं ! हँसते रहें , हँसाते रहें ! 
देश प्रेम की गंगा से होली खेलें ! 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट