उम्र न पूछिए ?
आप परेशान क्यों हैं ? हँसमुखी भाई साब ?
मैंने एक ऐसी दवा तैयार की थी, जिसे खाने से 60 वर्ष की महिला भी 30 वर्ष की लगने लगती है।
तो इसमें परेशानी वाली क्या बात है ? खूब बिकी होगी ?
काहे कि बिकी भैया , बूढी से बूढी औरत भी कह रही थी कि अभी तो मैं 30 साल की ही नहीं हुई ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें