विजयी भव :

( चित्र गूगल से साभार )

भारतीय टीम को एक और बधाई !

जिन मित्रों ने मोबाइल की बुकिंग की है वे कृपया शर्मायें नहीं क्यूंकि डॉक्टर सब जानता है ?
 और पांच - छः आई डी या इससे ज्यादा भी लोगो ने बनायीं है ! सबसे पहले CCAvenue ,  PayU Biz या pay TM जहाँ से मोबाइल बुक किया है वहां आर्डर केंसिल करें !
अपनी मेल आई डी और पास वर्ड को लिख कर रखें , यदि सरकार वापस करेगी तो बिलकुल सब्सिडी की तरह आपके खाते में आयेंगे सिर्फ ब्याज ही बट्टे  खाते में जायेगा ?
अपने मोबाइल नम्बर को जो आपने सार्वजानिक किया है उसे अनजान नंबर के लिए ब्लाक कीजिये !
जैसे ही कुछ पता चलेगा आपको बताया जायेगा ! ब्लॉग पर संपर्क में रहिये !

सोने से पहले का ज्ञान !   अच्छा हुआ ढाई हज़ार रूपये  कम्पनी ने नहीं लिए थे नहीं तो रोते , फ्रीडम  टंडीरा मोबाइल लेकर ? वैसे आज युवराज और कोहली को फ्रीडम मिल गयी , हा हा हा ! शुभ रात्रि ! 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट