हंसमुखी की आत्मा ?
यमराज जी ने एक दिन अपने दूत को बुलाया और आदेश दिया – धरती पर जाओ और हंसमुखी की आत्मा को ले आओ !उसके दिन पूरे हो गए हैं.
यमदूत धरती पर गया और हंसमुखी की खोजबीन की ! उसे हंसमुखी तो मिल गया परंतु हंसमुखी के शरीर में उसकी आत्मा ढूंढे से भी नहीं मिली ?
यमदूत ने वस्तुस्थिति से यमराज को अवगत कराया.
यमराज नाराज होते हुए बोले – ऐसा कैसे हो सकता है ? कोई भी जीवित प्राणी बिना आत्मा के तो धरती पर रह ही नहीं सकता. जाओ और ठीक से देखो. आजकल काम-धाम में मन नहीं लगता क्या तुम्हारा कि तुम्हें भी आज़ादी चाहिए ?
यमदूत वापस धरती पर गया परंतु उसे हंसमुखी की आत्मा अब भी नहीं मिली ? वह बिना हंसमुखी की आत्मा लिए यमराज के पास जाने का साहस नहीं कर पाया ? अचानक उसे नारद मुनि याद आए, जिन्हें संसार की समस्त बातों-घटनाओं का ज्ञान रहता है. यमदूत नारद मुनि की शरण में पँहुचा.
यह आदमी खाने कमाने के लिए करता क्या है ? नारद मुनि ने यमदूत से पूछा ?
पता नहीं कोई वाट्सएपिया बताता है तो कोई फेसबुकिया कहता है - यमदूत ने बताया ?
तो यह बात है ? इसीलिए तुम्हें उसकी आत्मा उसके शरीर में नहीं मिली , जाओ और उसके पीसी और मोबाइल में ढूंढो ! ऐसों की आत्मा वहीं होती है किसी ग्रुप में भटक रही होगी !!
यमदूत धरती पर गया और हंसमुखी की खोजबीन की ! उसे हंसमुखी तो मिल गया परंतु हंसमुखी के शरीर में उसकी आत्मा ढूंढे से भी नहीं मिली ?
यमदूत ने वस्तुस्थिति से यमराज को अवगत कराया.
यमराज नाराज होते हुए बोले – ऐसा कैसे हो सकता है ? कोई भी जीवित प्राणी बिना आत्मा के तो धरती पर रह ही नहीं सकता. जाओ और ठीक से देखो. आजकल काम-धाम में मन नहीं लगता क्या तुम्हारा कि तुम्हें भी आज़ादी चाहिए ?
यमदूत वापस धरती पर गया परंतु उसे हंसमुखी की आत्मा अब भी नहीं मिली ? वह बिना हंसमुखी की आत्मा लिए यमराज के पास जाने का साहस नहीं कर पाया ? अचानक उसे नारद मुनि याद आए, जिन्हें संसार की समस्त बातों-घटनाओं का ज्ञान रहता है. यमदूत नारद मुनि की शरण में पँहुचा.
यह आदमी खाने कमाने के लिए करता क्या है ? नारद मुनि ने यमदूत से पूछा ?
पता नहीं कोई वाट्सएपिया बताता है तो कोई फेसबुकिया कहता है - यमदूत ने बताया ?
तो यह बात है ? इसीलिए तुम्हें उसकी आत्मा उसके शरीर में नहीं मिली , जाओ और उसके पीसी और मोबाइल में ढूंढो ! ऐसों की आत्मा वहीं होती है किसी ग्रुप में भटक रही होगी !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें