गधा , घोडा या गिरगिट ?
नरेंद्र दुबे हंसमुखी
दिल्ली में दूर गाँव से आया एक नौजवान नौकरी की तलाश में दिन भर भटकता
रहता है । रात में सोने की जगह नहीं होने के कारण वो गाँधीजी की एक
प्रतिमा के नीचे लेट जाता है।
रात के दो बजे उसे कोई जगा देता है । ऑंखे खोलकर नौजवान देखता है कि
उसके सामने गाँधीजी स्वयं खड़े हैं । वो पूछता है,'क्या बात है बापूजी ?
बापूजी बोले, 'बेटा, तुमने तो देखा होगा कि जहाँ कहीं भी मेरी प्रतिमा बनी है
वहाँ मुझे खड़ा हुआ या चलता हुआ बताया जाता है । इतने सालों से खड़े-
खड़े मैं थक गया हूँ। तुम्हारी मेहरबानी होगी यदि तुम मेरे लिए एक घोडे का
इन्तजाम कर दो। नौजवान ने बापूजी को उनकी इस हालत से " आज़ादी " का आश्वासन दिया कि वो दूसरे ही दिन घोडे का इन्तजाम कर देगा।
दूसरी रात नौजवान अपने साथ एक कजरी टाइप के नेता को बहला-फुसलाकर लाता है कि वो
बापूजी के लिए कोई अच्छे घोडे का इन्तजाम कर दे ।
ठीक रात को दो बजे नौजवान शान से बोलता है, ''बापूजी, अब आपकी समस्या का हल शीघ्र ही हो जाएगा । देखो, मैं यहाँ पर सदी के सबसे बडे नेता को लेकर आया हूँ !
गाँधीजी नौजवान को कसकर फटकारते हुए बोले, 'अरे मूर्ख, मैने तुझे घोडा लाने के लिए कहा था, गिरगिट को क्यों ले आया है ?
Haha sahi pakde hai
जवाब देंहटाएंSAHI PAKDE HAI
जवाब देंहटाएं