गाय बन गयी भैंस ?


घर की सफाई करते हुए पति-पत्नी को एक पुरानी रिसीट मिली । यह रसीद उस सलवार सूट  की थी जो 1 साल पहले सिलवाने  के लिए दिया गया था लेकिन  वापस लाना याद ही नहीं रहा। 'चलो, जाकर मालूम करते हैं, क्या पता मिल ही जाए।'

दूसरे दिन वे दरजी की दुकान में पहुंचे। रसीद दिखाई। दरजी  ने सिर हिलाया:'... फिर भी कोशिश करता हूं,' कह कर वह दुकान के पीछे चला गया। कुछ देर बाद वह धूल से सना सूट  ले आया। पति पत्नी दोनों ने एक साथ कहा: 'हम तो उम्मीद छोड़ चुके थे।'

दरजी  बोला: 'ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी पूंजी है। खैर, इसे अगले हफ्ते आकर ले जाइएगा। हमारा कारीगर छुट्टी पर है और तुरपाई बाकी है ।'

ठीक एक हफ्ते बाद हंसमुखी पति सूट उठा लाये , पत्नी जी ने पहना लेकिन गरदन फँस गयी , बड़ी मुश्किल से पति ने खींच तान कर मुंडी निकाली और बुदबुदाया , अच्छा ?  तभी दरजी कह रहा था कि गाय की चैन कहीं भैंस की गरदन में न अटक जाए ?
पति के आई सी यू  में जाने की तैयारी हो रही है !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट