महिला दिवस !



पत्नी जी ने महिला दिवस के दिन चहकते हुए फ़ोन चटकाया " सुनो जी , आज मेरे लिए मजबूत सी चैन ले आना और पिछली बार की तरह बुद्धू न बनाना , चांदी की चैन पर सोने का पॉलिश "
शाम को जैसे ही पति के हाथ में बड़ा सा पैकेट देखा ,  उछलते हुए बोली :- तुम बैठो आराम से , मैं चाय पकौड़े लाती हूँ ! इसमें चैन है न ?
पति बोला :- हाँ , चैन ही है ,
पत्नी ( चाय पकौड़े के बाद ) :- इतनी बड़ी चैन ? कहीं आज़ादी दिलाने का इरादा तो नहीं ?
पति :- नहीं , मेरी गाड़ी की चैन टूट गयी थी और सुनार गली में आज हड़ताल थी !
पत्नी :- मुझे तो पहले से ही " आप " की बहानेबाज़ी का पता था ? इसलिए कल ही चैन ले ली ! अब बोलो , "हैप्पी वूमेन डे " इन एडवांस !
पति महिला दिवस पर लम्बा भाषण देने जा रहा था लेकिन अब खुद लम्बा पड़ा है !

हँसते रहिये !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट