लॉजिक ?
प्रिय मित्रों , कल हमने लॉजिक पूछा था :- कोहली , प्रैक्टिस पिच पर तीन स्टंप लगाये हुए हैं उस पर WTF लिखा है , कभी हवा में बॉल उछालकर वे अपने बेट से W को उड़ाते हैं , कभी T को चटकाते हैं और कभी F को तोड़ रहे हैं , अनुष्का को इसमें कोई लॉजिक समझ में नहीं आ रहा है ?
क्या आप अनु की मदद कर सकते हैं , 21 तोपों की सलामी वाली सोच न रखिये , सिर्फ 24 घंटे में सोच कर बताइये । अगर आपका लॉजिक हमारे हंसमुखी चैनल के लॉजिक से मैच हो गया तो आपकी प्रतिभा को ऊपर उठाने के लिए डॉलर का जैक लगाया जायेगा ? हा हा हा ।
आपका लॉजिक :- Worldcup -T20 - Final अधिकतर लोगों ने बताया ! इतने अधिक लोगों ने प्रयास किया , बधाई !
हमारा लॉजिक :- WTF का मतलब W से व्हाट्सऐप , T से ट्विटर और F फेसबुक है ! और विराट अपने तीनो फेन्स को चटका रहे हैं क़ि चाहे अच्छा खेलो या बुरा खेलो , ले - देकर , सभी फेन्स अनुष्का को लेकर जोक बनाते हैं ! हा हा हा ! हमारे इनाम के लाखों डॉलर बच गए ! अब कहाँ रखें ??? टीम इण्डिया को हार्दिक बधाई !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें