लोकप्रियता का फंडा !
सोच रहा हूँ इण्डिया के जीतने की ख़ुशी में माल्या जी का लोन ही चुका दूँ , फिर मन में ख़याल आया ? कि वो तो फ्रेंड लिस्ट और फालोवर लिस्ट में थे ही नहीं , न हीं कभी कोई लाइक , कमेंट्स ...हुंह ! इरादा केंसिल ! बस यही स्वार्थी सोच हमें फेसबुक पर पनपने नहीं देती ! ...सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बनने के लिए क्या करें ? राज ??? के लिए .......250 से अधिक समूहों के एडमिन से पकिये ? ब्लॉग पर.....
अगर आप ये देख रहे हैं कि मेरी आई डी इतनी लोकप्रिय क्यूँ है , तो बता रहा हूँ , उपाय लोकप्रियता के !
* अपनी पहचान बनायें हास्य और प्रेरणाप्रद पोस्ट के साथ जनता के हित में आने वाली जानकारी शेयर करें !
* सिर्फ चित्र या फोटो पोस्ट न करें उसके साथ अपनी तरफ से एक दो लाइन भी डालें , जिससे उस फोटो को देखकर दूसरों को आपके विचार भी समझ में आयें !
* भूल कर भी जातिवादी पोस्ट न डालें !
* अपनी पोस्ट के कमेंट्स पर नज़र रखें ! अगर निगेटिव कमेंट्स देखें तो पोस्ट को डिलीट करें !
* अपनी कलम से समसामयिक पोस्ट लिखें लेकिन किसी को दुःख देने वाली बात न लिखें !
* लोगों को भड़काने वाली पोस्ट को बढ़ावा न दें !
* अपने सदस्यों को प्यार करें और एडमिन बनने पर दादागिरी न करें !
* आप जितने अधिक दोस्त बनायेंगे उतना ही आनंद आएगा लेकिन अभद्र मित्र को देखते ही बेन करें !
अभी के लिए इतना ही , आगे और भी बातें हैं , बताऊंगा ! अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो गूगल की आई डी से कमेंट्स में पूछें ?
नसीब अपना अपना
मेरे ब्लॉग पर adsence नहीं आ रहे है
जवाब देंहटाएं