फ्रीडम फ्राड !

( चित्र गूगल से साभार )
आदरणीय संचार मंत्री जी , 
सादर नमन ! फ्रीडम घोटाले की जांच हेतु बधाई !
 कभी - कभी छोटी सी  खोपड़ी में बड़ी बड़ी बातें आ जाती है ? बस घोटाला करना नहीं आता ?

* कम्पनी ने अपनी वेब पर प्रति सेकंड छः हज़ार हिट प्राप्त किये , इस वजह से विज्ञापनों द्वारा कितनी आय हुई होगी ?
* कम्पनी ने अपना प्रचार मिडिया से करवाया , तब उन्हें उनकी TRP और ऐड से कितनी इनकम हुई होगी ?
* इन्टरनेट की खपत से लाखों रूपये का फायदा टेलिकॉम कम्पनी को गया होगा ?

* हो सकता है पांच करोड़ लोगों के मोबाइल नम्बर और घर के पते भी किसी राजनैतिक दल या ऐड कम्पनी को बेचे होंगे ताकि वे अपना प्रचार कर सकें ?

* सबसे अंत में प्रधान मंत्री की मेक इन इंडिया स्कीम से  जोड़ने के लिए अधिकार कहाँ से मिले और किसने दिए ?
* मंत्री जी , अंत में चलते चलते एक बात और ...यदि रक्षा मंत्री जी से कोई इस घोटाले का उद्घाटन करवा सकता है तो वो दिन दूर नहीं जब कोई अपराधी गृह मंत्री जी से अपनी बम्ब की फेक्ट्री खुलवा ले ?
मेरी वेब पर सिर्फ इस घोटाले से पीड़ित संपर्क करें और अपनी पैसे वापसी और सुरक्षा के बारे में मुफ्त ज्ञान अर्जित करें ! जनता के  हित में शेयर कीजिये !



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट