Dimag-Pakau

नरेंद्र दुबे हंसमुखी

पत्नी बोली  : लीजिये , मुझे अलाद्दीन का चिराग मिल गया ....    समझ नहीं आ रहा क्या मांगू ? आप जल्दी से कुछ मांगिये ? 
.
हंसमुखी पति ने माँगा कि मेरे दिमाग को पांच गुना कर दीजिये   ?

जिन्न बोला :- जो हुक्म , मेरे आका !

पत्नी ने बीच में टांग अडाई , " क्यूँ " ?? किसलिए ?

पति बोला  :- एक फेसबुक , एक  व्हाट्सएप , एक  गूगल प्लस ,एक  ट्विटर और एक दिमाग तुम्हारे खाने के लिए  ?

जिन्न चुपचाप ??? थोड़ी  देर बाद  हंसा और कहने लगा .... शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है ? दिमाग खाली  है आपका  ? हा हा हा ! ......... (और गायब हो गया ???)

पति - पत्नी के बीच जंग चालू है कि आखिर दिमाग किसने खाया ??? आप सो जाइये ! शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट