ब्लॉग की योग्यता ?

हास्य के साथ - साथ , हमारे  हंसमुखी चैनल ने नेट पर ही समाज सेवा शुरू कर दी है , जिसमें निशुल्क , कैसे बनायें हास्य के बल पर अपने को स्वस्थ्य , समस्या - समाधान और  ब्लॉग कैसे बनायें इत्यादी - इत्यादी !
ब्लॉग किसे और क्यूँ बनाना चाहिए ? , जैसे कि मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ कि आज सारी दुनिया मोबाइल में ज्यादा समय दे रही है , इसलिए ऑनलाइन मकान , दुकान और खरीददारी का वर्चस्व व्याप्त  है , जिनमें विज्ञापन एक अहम रोल निभाते हैं ! ऑनलाइन मकान ( व्यक्तिगत ब्लॉग ) सिर्फ अपनों के द्वारा अपने लिए ही सीमित होते हैं , जबकि दुकान ( व्यवसायिक ब्लॉगर )  शुरू में फ्री में मिलती है , लेकिन जैसे ही ट्रेफिक बढ़ता है , कमाई और कुछ खर्चे भी लग जाते हैं ! आज की पोस्ट में सिर्फ योग्यता की बात कर रहा हूँ , जिससे कि आप तय कर लें कि आप दुकान बनायें या मकान ?
* हर व्यक्ति में एक छुपी हुई प्रतिभा होती है , जिसे वो चाहे तो उभार सकता है , आप का मकसद ब्लॉग से सिर्फ पैसे कमाने का है तो "सॉरी" आपके सफल होने के चांस बहुत कम हैं , लेकिन अपनी प्रतिभा से ब्लॉग में ट्रेफिक ला सकते हैं तो पैसा खुद आपके पास भाग कर आएगा !
* यदि आप सिर्फ कॉपी - पेस्ट कर सकते हैं तो भी आप पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप उसमें कुछ एडिट करके नयापन करेंगे तो बात बन सकती है ! आप जो नेट पर है उसके अलावा कुछ करें !
मेरे ब्लॉग पर दो लाख साठ हज़ार से अधिक का ट्रेफिक आ चुका है और रोज पांच हज़ार विजिट देश - विदेश से होती हैं !
मेरी हर बात का सबूत आपको स्क्रीन शॉट से मिलेगा !  हा हा हा ! शुभ रात्रि अभी एक - दो जोक चटकाने हैं !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट