एक पुलिस वाला रास्ते में चेकिंग कर रहा था तभी सामने से एक आदमी आता दिखा जिसके पास एक बड़ा सा फूला हुआ बेग था ।
पुलिस वाले ने उससे पूछा कि इस लाल बैग में क्या है ?
आदमी तोतला था !
तोतले ने कहा बताते हैं बताते हैं,
पुलिस वाले ने फिर पूछा क्या है, तोतले ने फिर कहा बताते हैं बताते हैं, पुलिस वाले को थोड़ा शक हुआ और वह उसे थाने ले आया।
थाने में बम डिफ्यूज करने वालों को बुलाकर उसका बैग खुलवाया तो उसमें बताशे निकले।
पुलिस वाले ने डपटकर उससे कहा कि इसमें बताशे हैं तुम बोल क्यों नहीं रहे थे।
तोतले ने कहा कि इतनी देल से यही तो कह लहा था की " बताते हैं , बताते हैं " तुम थुन कहाँ लहे थे !
पुलिस वाला सर धुन रहा है !
इसी तरह के फनी जोक के लिए नीचे वाला लिंक दबाइए !
wa jee
जवाब देंहटाएंhahahah
जवाब देंहटाएं