शुभ रात्रि !



पत्नि जी को हिसाब - किताब में उलझा  देखकर पति ने पांसा फेंका ?
क्या बात है , तुम तो ऐसा मुंह बनाकर बैठी हो जैसे कोई माल्या,  तुमसे माल लेकर विदेश उड़ गया हो ?
पत्नी चिढ़कर बोली :- जब देखो तब मजाक , फेसबुक और व्हाट्सएप  ने  आपका पूरा दिमाग खा लिया है ?
पति ( गंभीरता से ) :- क्या हुआ , कोई सिरियस बात है  ??

पत्नी :- कुछ खास नहीं ! आज केले वाले के पास , सौ के चक्कर में हज़ार का नोट चला गया ! अब तुम भी न तो पकौड़े जैसा मुंह बनाना , और न ही केले वाले को ढूँढने जाना , वो फरार हो गया है !

पति केले को छिलके सहित खा रहा है , आप सो जाइये , " आप " का क्या गया ??








टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट