तोल मोल के बोल
( चित्र गूगल से साभार - dainikbhaskar.com)
माल्या जी का हंसमुखी चैनल को सन्देश आया है कि वे सरकार और बैंको की " असहिष्णुता " के कारण ही भारत से कूच कर गए हैं !
अब इसी बात पर देखिये कौन क्या बोल रहा है ?
नितीश जी :- " बिहार के बेटे " के साथ अच्छा सलूक नहीं किया इन लोगों ने !
- कम्युनिस्ट पार्टी ने पश्चिम - बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्टार प्रचारक घोषित कर दिया है !
- राहुल जी और कजरी जी ने लन्दन हाउस जाकर माल्या जी से व्यक्तिगत मुलाकात की और बताया
कि कैसे एक ईमानदार उधोगपति को सरकार सता रही है ?
- बरखादत्त भी मिलने को फड़फड़ा रही हैं , लेकिन TRP गिरने कि वजह से माल्या जी का अब " इंटरेस्ट " नहीं है
और अंत में ,
- JNU के छात्र नारे लगा रहे हैं - "माल्या हम शर्मिंदा हैं , तुझे लोन देने वाले अब तक जिन्दा हैं "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें