वकील पति !
( चित्र गूगल से साभार )
हास्य को हास्य में न लीजिये !
अभी - अभी एक लड़की ने सिर्फ एक वकील से शादी करने की चाहत दिखाई ?
मैंने उस लड़की से पूछा कि तुम एक वकील पति ही क्यों चाहती हो ?
उसने उत्तर दिया :- क्योंकि वो कोर्ट में घुसने के पहले और कोर्ट से निकलते वक्त सर झुकाता है।
वो हर शब्द बोलने के पहले your honour (श्रीमान) या My Lord (मेरे स्वामी/ईश्वर) कहता है।
उसे पुरुष होने का कोई घमंड नहीं होता है, क्योंकि वो गाउन पहनता है।
वो उस BAR (बार ) में जाता है, जहां शराब नहीं परोसी जाती।
और निर्णय देने वाले के सामने कोई प्रश्न नहीं उठाता, चाहे वो उसे पसंद करता हो या नहीं करता हो।
एक समझदार हंसमुखी पत्नी को इससे ज्यादा क्या चाहिए ?
जय हो वकील साब !! शुभ रात्रि !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें