ससुर - दामाद !

जमाई बाबू अपने ससुर से दुखड़ा रो रहे थे कि कैसे उनकी बेटी ने उसका  जीवन कांटो से भर दिया , बिलकुल  नरक सा कर दिया है ! 
ससुर साहब सुनते-सुनते ज्यादा ही इमोशनल हो गए ! बोले :-  क्या बताऊँ कन्हैया तुम्हारे पास जो कटपीस है , सिर्फ उसी का रोना है , यहाँ तो मेरे पास उसका पूरा थान है थान ! ' 
दामाद धीरे - धीरे बेहोश हो रहा है ! " आप "  भी सो जाइये ! शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट