टी-20 की चुहल ।

बेहतरीन मैच जीतने के बाद होटल जाकर धोनी ने साक्षी को फोन किया। पेश है बातचीत के कुछ अंश ......
धोनी - हेल्लो, कैसी हो ?
साक्षी - हाँ बोलिये, मैं तो ठीक हूँ पर आपको क्या हो गया था ? क्यों हांफने लगे थे मैदान में ? टीवी में तो बड़ा रिवाइटल खाने का सन्देश देते फिरते हो ?
धोनी - अरे तो अब तुम भी यही कहना चाहती हो कि बुढ़ियाय गए हैं ?
साक्षी - क्या, मुझे तो पहले से शक था कि सर्टिफिकेट में गलत उम्र लिखा है।
धोनी - अरे ! वो सब छोड़ो लेकिन जीत का चौका तो हमी न मारे हैं । विनिंग शॉट ।
साक्षी - वो तो अनुष्का का शुक्र है कि कोहली का एनर्जी बचा दे रही है। अच्छा , कोहली है क्या वहां ?
धोनी - हाँ , यहीं है लो न, कोहली , ये ले साक्षी का फोन है।
कोहली - भाभी प्रणाम। क्या चल रहा है।
साक्षी - रांची में तो फॉग चल रहा है।
कोहली - आप भी कम मजकिया नहीं हैं भाभी , अच्छा भाभी कैसा रहा ? मेरा आज का परफॉर्मेंस।
साक्षी -- मजा आ गया लेकिन चौका छक्का थोड़ा ज्यादा मारा कीजिये जी और रन के लिए कम दौड़ाइए इनको। यामहा RX100 के ज़माने के हैं ये।
कोहली - मेरा फोन आ रहा भाभी।
साक्षी - देखिएगा अनुष्का का फोन मत उठाइयेगा जिससे दूर रहकर आपको इतना एनर्जी मिल रही है  और बगल में हल्ला कौन कर रहा है ?
कोहली - रैना है, ये लीजिये।
रैना - दीदी प्रणाम।
साक्षी - तुम खाली प्रणाम करो, जीतने के बाद उछलो और हल्ला करो और खेलेंगे तेरे जीजा जी । वहां पंड्या भी है क्या ?
रैना - हाँ है , लीजिये न।
पंड्या - हाय भाभी कैसी हैं ?
साक्षी - अरे वाह । अभी तो जमीन से उगे हो और  हाय बाय शुरू। बेटा खेल पर ध्यान दो , अगले मैच में टपक मत जाना ।
पंड्या - भाभी आवाज नहीं आ रही , फोन काट रहा हूँ , सॉरी ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट