शुभ रात्रि !
टीवी पर माल्या वाली खबर सुनते हुए पति ने पत्नी को चिढ़ाया " ससुर जी बता रहे थे कि मुझसे पहले माल्या का रिश्ता आया था तुम्हारे लिए ? "
पत्नी ने चिढ़ते हुए नहले पर दहला मारा :- अच्छा होता अगर शादी भी उसी से हो गयी होती ! हुंह !
पति ( हिम्मत न हारते हुए ) :- फिर लोगों को क्या बताती , कहाँ है पतिदेव ? लन्दन में छुपे बैठे हैं , क्यों ??
पत्नी ( विचित्र सा मुंह बनांते हुए ) :- रोज - रोज ये बताते हुए भी तो अच्छा नहीं लगता कि फेसबुक और व्हाट्सऐप में घुसे हैं !
पति गुस्से में मोबाइल में घुस गया है आपके नेटवर्क से निकले तो सुला देना ! शुभ रात्रि !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें