दर्द की दवा ?
पतिदेव की दिन प्रतिदिन की दुर्दशा को सम्हालने के लिए आ रही हैं ये दवाइयाँ , हँसमुखी चैनल पर फ्री बुकिंग उपलब्ध !
महिला वैज्ञानिकों द्वारा नई ईजाद की गयी दवाईयां सिर्फ पतियों के लिए :-
ANIVERSIA: ( याद्दाश्त बढ़ाये , खुशहाली लाये )
यह दवा जन्मदिन व शादी की सालगिरह की याद दिलाने में कारगर होती है , रोज लेने की जरुरत नहीं जिस दिन जेब में पैसा आ जाए तुरंत लेवें !
SLIMOXIL: ( नेत्र शक्ति को छरहरा करती है )
आँखों के कोर्निया को छोटा करके पत्नियों को पतला व सुन्दर दिखाने में कारगर... भले ही भैंस हो पर गाय दिखने की गॉरंटी !
SPORTOBLIND-X: ( स्पोर्ट चैनल नहीं दिखते )
आपटिक नर्व से रियेक्ट करती है इससे पति टीवी में स्पोर्ट या क्रिकेट चैनल नहीं देख सकेगा ...
WORKOCETAMOL: ( गृहकार्य में पति को दक्ष करती है )
घरेलु कार्य जैसे खाना बनाना , बर्तन मांजना , झाड़ू लगाना आदि की अति तीव्र इच्छा जागृत करती है... काम वाली बाई की कोई जरुरत नहीं !
SHOPHOFOBEX: ( पति के शॉपिंग मोह को बढाती है )
पति को इस हद तक दीवाना करदे की पत्नी को रोज ही शॉपिंग पर लेकर जाए ...सुबह.. दोपहर.. शाम ? बस एक ही काम ...शॉपिंग !
FLIRTONATE-N: ( पति को पत्निव्रता बनाती है )
सुन्दर परायी स्त्री के पास से गुजरने पर आँखों की रोशनी तुरंत कम करती है और अपनी पत्नी पर फोकस करती है !
VERYTASTYMYCIN : ( हर दम तारीफ की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए )
इस दवा से पति हमेशा पत्नी के खाना बनाने पर उसकी पाक कला की तारीफ़ करेगा। चाहे मिर्ची खिलाओ लेकिन सी - सी करते समय वाह - वाह ही निकलेगा !
इसके आगे भी शोध जारी है ,, हँसते रहिये !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें