फेसबुक बाबा ?
पत्नी , फेसबुक बाबा जी के दरबार में पहुंची और बोली :- गुरूजी , मेरे पति अब मुझसे ज्यादा मोबाइल से चैट करते हैं , कोई उपाय बताइए ???
बाबा :- उनको मेरे पास ले आओ ?
पत्नी :- कैसे ? फेसबुक और व्हाट्सएप से फुरसत ही नहीं है उनको ?
बाबा जी :- चिंता न करो फिर भी उपाय है , हर शनिवार को व्हाट्सएप का तेल लगाकर उनकी उपासना करो और रविवार को फेसबुक का फेशियल लगाकर उनसे शोपिंग करने की जिद करो ,लेकिन ये बताओ कि तुम्हारी फ्रेंड लिस्ट में तुम्हारे पति हैं या नहीं ?
पत्नी :- नहीं ! मैंने उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों से ब्लॉक किया है , गुरूजी !
बाबा :- बस , यहीं से कृपा रुकी हुयी है , पगली , आज ही उन्हें अनब्लॉक करो और बचे हुए पांच दिन में जब भी समय मिले , उनका चैटिंग करके दिमाग भी खाओ ?
पत्नी :- इससे क्या लाभ होगा ? गुरु जी ?
बाबा :- कुछ दिन में तुम खुद भी फेसबुक और व्हाट्सएप की इतनी एडिक्ट हो जाओगी कि समस्या ही भूल जाओगी ?
नोट :- अभी भी पत्नी का सर घूम रहा है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें