हंसी या फंसी ?



हास्य को हास्य में लीजिये ! क्या करें कुछ तो सच भी है ? हा हा हा !
अगर आरक्षण का यही हाल रहा तो हो सकता है ?
कि एक दिन ऐसा आएगा जब मोबाइल कंपनियां ऐसे आफर
देंगी ..
जनरल — ₹249 में 1 GB (2G)
ओबीसी — ₹149 में 1.5 GB (3G)
एससी — ₹99 में 4 GB (3G)
एसटी — ₹50 में 3G अनलिमिटेड ।। 
जाट -- ₹5 में 3G अनलिमिटेड साथ में मोबाइल फ्री ।।
भला हो रेलवे रिजर्वेशन पर इन आरक्षण मांगने वालो की नज़र नहीं पड़ी । नहीं तो सीट भी इस प्रकार होती 
S.C - अपर बर्थ
S.T- मिडिल बर्थ
O.B.C.-लोअर बर्थ
जाट - साइड लोअर या अपर जो मर्जी ! 
सामान्य- अपनी दरी साथ लेकर जाएँ । पेपर बिछा कर लेटने पर जुरमाना !
कुछ दिनों में विवाह हेतु भी स्कीम  चलेगी !
सक - 3  पत्नी 
St- 2 पत्नी 
Obc -1  पत्नी 
जाट - दूसरे की नहीं मिलेगी , अपने लिए बिना आन्दोलन के सरकार घर में लाकर देगी !
Genral वाले को एक भी नहीं क्योंकि नौकरी नहीं तो छोकरी नही ?
"आरक्षण " 
नया एग्जाम पेटर्न !
1. OBC :- बाहुबली के अभिनेता का नाम बताएं ?
2. SC :- क्या आपने बाहुबली फिल्म देखा है ?
3. ST :- बाहुबली फिल्म का कौन सा भाग रिलीज़ हुआ है पार्ट 1 या पार्ट 2 
4 . जाट :- बाहुबली तुम ही हो , बोल दे बस !
5. जनरल : कटप्पा ने बाहुबली को क्यूँ मारा ?

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि पप्पू एडमिन की पोस्ट के लिए रिजर्वेशन मांग रहा है ?

अच्छा लगे तो शेयर कीजिये , हँसते रहिये !


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट