इन्टरनेट से पैसे ?


प्रिय मित्रों , जैसा कि मैंने कहा था कि आपको champcash का सच बताऊंगा , तो मैंने अपनी आई डी बनाकर स्क्रीन शॉट के साथ यह सूचित कर रहा हूँ , कि निश्चित रूप से यह कम्पनी आपसे हज़ार का काम करवा कर दस रूपये दे रही होगी ? इसलिए आज से सभी एडमिन बन्धु इन्हें देखते ही गले लगाकर अपने ग्रुप से बेन कर रहे हैं  ! 
ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें ? बहुत से लोग इसके बारे में बता रहे हैं ! यह सच है , मेरे  पास अपना स्क्रीन शॉट भी है ! जो मित्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर कुछ  करना चाहते हैं  , उन्हें हमारे  हंसमुखी चेनल से निशुल्क मार्गदर्शन मिलेगा ! अपनी काबिलियत और मेहनत के  बिना पैसा नहीं मिलता और हर व्यक्ति के अंदर एक प्रतिभा छुपी होती है ! अपनी पढाई लिखाई , काम धंधा या  नौकरी छोड़ने की कोई जरुरत नहीं है , बस सिर्फ एक - दो घंटे रोज अपनी प्रतिभा के लिए देने हैं ! जुड़े रहिये फायदा होगा !  हा हा हा ! 

हास्य के अतिरिक्त हम इन्टरनेट पर अपने मित्रों की मदद करें , मार्गदर्शन दें , यह भी समाजसेवा है !

हँसते रहिये ! हंसाते रहिये !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट