फ्रीडम की रीसेल वैल्यू ।
एक पति महोदय बहुत देर से कंप्यूटर पर कुछ तलाश रहे थे ।
बीवी बोली :- आपका तो 251 वाला मोबाइल भी बुक हो गया , अब क्या 101 वाला ढूंढ रहे हो ?
पति बोला :- नहीं , फ्रीडम की रीसेल वैल्यू ढूंढ रहा हूँ ।
पत्नी बोली :- तुम शायद दुनिया के पहले अजूबे होगे जो बीवी मिलने से पहले ही तलाक़ के हर्जाने की चिंता में घुल रहे हो ।
नोट :- लॉजिक की दुकान हैे अपने पास ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें