फेसबुक स्वछता अभियान !


गलतफहमियों के दायरे इतने मजबूत हो गए हैं कि हर मेम्बर  ये समझ रहा है कि फेसबुक वही चला रहा है ! भाई एक बात अच्छे से पचा लीजिये , " आप "  के दम से सिर्फ सरकार चल सकती है ? 
 हास्य ग्रुपों  में ज्यादा उछल - कूद न करें वर्ना गुलाटी खाने से हाथ पैर में मोच आ सकती है और मूव  और आयोडेक्स जो ग्रुप में रखी थी , सब  बजरंग दल वाले वेलेंटाइन डे के समारोह के लिए ले गए हैं !
एडमिनगण विशेष ध्यान दें , क्यूंकि आप की पोस्ट बिना अप्रूवल के चिपकती है , कृपया सदस्यों की पोस्ट और कमेंट्स पर भी ध्यान दीजिये !!!!!
विशेष :- भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय पर किसी व्यक्ति, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान भी रखा गया है। अत: पोस्ट या टिप्पणी  में भेजे गए किसी भी विचार की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।

फेसबुक के सभी ग्रुपों में प्रेषित :- जिन्हें मान्य नहीं है , कृपया हमें ग्रुप से विलीन कीजिये !!


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट