भेल अन्टाइन डे !
पत्नी जी ने कहा :- सुनो जी , वेलेंटाइन डे आ रहा है ! हमने कहा प्रेम-पत्र लिखने की कला तो अब पृथ्वी से डायनोसोर की तरह विलुप्त हो रही है , क्यूंकि मोबाइल पर ही सब " चिम्प्ड-चूं " हो जाती है , फिर भी पुरानी यादों को ताज़ा कर लेता हूँ :-
माय डिअर वेलेंटाइन ,
सदैव ह्रदय से चिपके रहो !
अपने जीवन रूपी उपवन में पुष्प की तरह सुगन्धित रहो ! घर में , ऑफिस में , ट्रैन में , कार में , तुम्हारी सांसे ( बैटरी ) चलती रहें , इस जन्म में अब , तुमसे बिछुड़ने की कल्पना ही मेरी अंतिम सांस जैसी लगती है !
पत्नी ने बीच में ही बात काटी और बोली :- मैं समझ गयी , " आप " अपने मोबाइल को "वेलेंटाइन" समझ कर लिख रहे हैं , लेकिन नया मोबाइल इस साल नहीं मिलेगा , समझे ! स्क्रीन गार्ड लगाओ , दिन भर घिसते - घिसते अंगूठा छोटा हो गया है लेकिन अकल बड़ी नहीं हुई अब तक ?
भाई , मेरे वेलेंटाइन ( मोबाइल ) पर " आप " की लाठी चल गयी लेकिन हिम्मत नहीं हारी , अब मक्खन लगाने के लिए आप की भाभी को "भेल अन्टाइन" के लिए चाट के ठेले पर लुढ़का रहा हूँ ??
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें