बिकाऊ मीडिया !


एक लोकप्रियता बटोरने वाले नेता जी चाकलेट डे पर रक्तदान करने चले गए , पीछे पीछे बिकाऊ मीडिया की टीम :- खून की जगह पहले गाढ़ी नीली स्याही निकलने लगी ! मीडिया चिल्लाई देखिये नेता जी के खून में साहित्य समर्पित लेखक के गुण हैं , थोड़ी देर बाद नेता जी चिल्लाये , कितनी देर से चूस रहे हो भैया , एक बोतल से ज्यादा तो नहीं भर लिया और ये  मीडिया कहाँ मर गयी  ?
 नर्स बोली :- सर जी , जैसे ही स्याही बंद हुई , रायता टपकने लगा , पूरी मीडिया तो आनंद लेकर बाल्टियों से पी रही है और चिल्ला रही है नेता जी का खून आम आदमी ने चूस लिया !!! 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट