पति की प्रतिभा
मित्र ने पूछा कि भाई शादी से पहले , भाभी जी ने आपके अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाना होगा ?
हम बोले भाई , काहे को हमारी पूँछ दबा रहे हो , वो क्या है कि रास्ते में एक बगीचा पड़ता था और हम कभी चंपा , कभी चमेली या गुलाब का फूल अंटा कर उन्हें टिका देते थे ?
लेकिन जब एक दिन उन्होंने पूछा ? " शादी के बाद कौन सा फूल दोगे जी ? "
हम बोले :- गोभी का फूल !
बस उस दिन से हमारी बावर्ची वाली प्रतिभा रसोई के तेल में पूरी की तरह डुबकी लगा रही है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें