बजट

कल " आम - बजट " जी पधार रहे हैं , सभी की इस बजट से आशाएं होती हैं जैसे कि मंदिर के आगे कटोरा लिए बड़े - बड़े उद्योगपतियों की होती हैं ! अपनी तो टोकरी घर के वित्त मंत्री तक फैली है , पूछा अगर तुम सलाह देती तो क्या देती ?
वे बोली देना क्या है , फेसबुक और व्हाट्सएप पर ऐसा टैक्स लगे कि जिसका पैसा डायरेक्ट हमारे खाते में आये तब हमें पता चलेगा कि दिन भर " आप " क्या करते रहते हो ? 
बेकार  है भाई भैंस के आगे ?
टोपिक चेंज :- खुज्जू जी के लिए आम बजट की सबसे खास बात..?
विदेशी जूते सस्ते कर दिये हैं..खरीद के रख लें ,
अगले आम चुनाव में काम आ सकते हैं....!!!!!
कल बहुत से लोग टीवी के सामने  आते ही फट पड़ेंगे कि मोदीजी  और उनके मंत्री बड़े अजीब हैं। आम  बजट में सब को कुछ न कुछ दिया बस हमको कुछ न दिया ?
आखिर में विश्वस्त सूत्रों की गडगडाहट सुनाई दे रही है कि इनकम टैक्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा ?
इन्टरनेट ,व्हाट्सएप और फेसबुक से जो लोग पैसे कमा  रहे हैं उन्हें फ्रीडम मोबाइल फ्री में !
जितने भी एडमिन हैं उन्हें एक बोरी "फालतू पड़ा हुआ समय" मुफ्त !
सपने सुहाने देखिये भले ही भिड़ी का अचार चुपड़ कर रोटी खानी पड़े ! 
कल मिलेंगे , बजट के बाद ???



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट