टेडी डे !
हास्य को हास्य में ही लीजिये !
पतिदेव ऑफिस से घर आये , पत्नी जी ने गर्मागर्म चाय दी और बोली जल्दी से पीजिये आज आपके सर पर तेल लगाना है !
पति के तो मन में रसगुल्ले फूटने लगे , हड़बड़ी में जीभ जला ली और बोले , हाँ , अब लगाओ !
पत्नी ने थोड़ा सा तेल लगाया , बाल खड़े किये फिर अपने मोबाइल से पति की फोटो खींची , फिर फोटो देखी , एक बार और दूसरे एंगल से खींची फिर झुंझलाते हुए बोली , तुमसे एक काम की उम्मीद लगाओ वो भी पूरी नहीं होती ?
पति अनजाने डर से कांपते हुए बोला :- क्या हुआ ?
पत्नी :- कुछ नहीं , मैं फेसबुक के जिस ग्रुप में एडमिन हूँ , उसमे एक कॉम्पिटशन चल रहा है , सब अपने - अपने टेडी बियर की पिक्चर भेज रहे हैं , मैंने सोचा पांच सौ रूपये बच जायेंगे , लेकिन आपकी पिक्चर में बार - बार " मंकी - लुक " आ रहा है ??
मोरल :- पत्नी हमेशा बचत के बारे में सोच सकती है , लेकिन पति की खोपड़ी के बारे में नहीं ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें