रिंग मास्टर !

हास्य को हास्य में ही लीजिये ! सच नहीं है ??
पतिदेव ऑफिस से निकल ही रहे थे कि पत्नीजी का फ़ोन बजा , सुनिए जल्दी आइये न , पप्पू याद कर रहा है , आज "टेडी डे" है !
पति :- मालूम है पिछली बार भालू का नाच दिखाते - दिखाते फिसल गया था , टांग टूट गयी थी  , तुम  उस जिद्दी को समझाती क्यूँ नहीं कि अब वो बड़ा हो गया है ?
पत्नी :- अरे ! वाह , पप्पू भी यही कह रहा था  कि वो अब बच्चा नहीं रहा जो डांस देखेगा , सर्कस में देख कर आया है कि कैसे भालू को छोटे स्टूल से बड़े स्टूल पर चढाते हैं ! 
पति ( झल्लाते हुए ) :- कहाँ है वो नालायक ? और किसने दिखाया सर्कस ?
पत्नी :- उसकी मैडम  ने  और अभी सौ रूपये लेकर हंटर खरीदने गया है , कह रहा था रिंग मास्टर का रोल मिला है स्कूल के नाटक में.... और मेडम ने कहा है कि घर से ही रिहर्सल करके आना !! 
पतिदेव आज ऑफिस में स्टूल पर ही सो रहे हैं ? 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट