एडमिन !


एक विनम्र अनुरोध , कृपया किसी भी ग्रुप में अलगाववादी बातें , देवी देवताओं के कार्टून या किसी भी जाति को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट शेयर न करें ! आक्रोश अपनी जगह है , शालीनता से अपनी बात कहें , आप सामाजिक मिडिया से जुड़े हैं किसी गली मुहल्ले के चौराहे से नहीं !  आज लगभग 60 -70 फेसबुक के और 30-40 व्हाट्सएप के ग्रुपों में ताला लगा दिया गया है ! गूगल प्लस और ट्विटर पर भी कईयों को ब्लाक किया गया है ! ये पोस्ट हंसमुखी चेनल से  सम्बद्ध सभी (250-260) ग्रुपों में एक साथ शेयर हो रही है ! 
कृपया बुरा न माने , होली आ रही है ?
हँसते रहिये , हंसाते रहिये ! तनाव को भगाते रहिये ! शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट