मेक इन चाइना ?
अभी - अभी खबर मिली है कि चाइना से 101 /- वाले स्मार्ट फ़ोन ( मेक इन चाइना ) की पहली क़िस्त बंदरगाह पर पहुँच चुकी है !
बंदरगाह के द्वार पर हाथ - ठेले से पहले आओ ,पहले पाओ के आधार पर वितरण :-
शर्तें लागू :- स्टॉक सीमित !
एक दर्जन से कम किसी को नहीं मिलेगा ?
शादीशुदा को सुखी वैवाहिक जीवन का प्रमाण देना होगा ?
अविवाहित को दुखी जीवन का आधार बताना होगा ?
अगर " आप " ऐसी खबरों पर भरोसा न करते हों , तो ही मिलेगा ?
हँसते रहिये , फंसते रहिये !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें