कबाड़ी से नेता !
एक नेता जी को कबड्डी के फाइनल के दिन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया !
उन्होंने माइक सम्हाला और फड़फडाते हुए बोले :- भाइयों और बहनों , वैसे तो आज हमें किसी हंसमुखी को प्रोपोस करने जाना है , लेकिन कबड्डी से लगाव की वजह से पहले यहाँ खिंचे चले आये !
हमे कबड्डी जैसे खेल पर गर्व है - कबड्डी देश की शान है। मेरा भी कबड्डी से बचपन से ही घनिष्ठ संबंध रहा है। मेरा एक दोस्त "कबाड़ी" था।
जैसे ही लास्ट का शब्द बोला :- हवा - तूफान और आंधी आ गयी ??
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें