एडमिन बांटे फोन ?

अब ये अफवाह कौन उड़ा रहा है कि एडमिन सबको फ्री में बाँट रहे हैं ।
दरअसल
महज 251 रुपये में आया भारत का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन 'Freedom 251' /मेक इन इण्डिया
की पहल में मोदी जी की पेशकश
मुंबई। कीमत सुन हैरत में पड़ गए... या फिर सोच रहे होंगे फीचर फोन होगा... पर नहीं हुजूर यह स्मार्टफोन है, वह भी मात्र 251 रुपये में। भारतीय मोबाइल कंपनी Ringing Bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है दूसरे शब्दों में कंपनी अपने नाम के अनुसार आपकी घंटियां भी बजाने आयी है। इसे कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में डाटा सेवा से लेकर कैमरा फीचर तक उपलब्ध है। इस फोन के बारे कंपनी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है।
कंपनी की वेबसाइट पर Freedom 251 को लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन के लिए बुकिंग 18 फरवरी को शाम 6 बजे से शुरू होगी और 21 फरवरी रात 8 बजे से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इंटेक्स के दो नए स्मार्टफोन्स, जानें इसकी विशेषताएं
4-इंच के QHD डिसप्ले (960×540 पिक्सल) वाले इस फोन को क्वालकॉम चिपसेट पर पेश किया गया है और इसे 1.3Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम मैमोरी 8GB इंटरनल मेमोरी से लैस किया गया है। इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
1450 mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले Freedom 251 में 3.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA रेज्योलूशन का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G सपोर्ट है। एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में वूमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, ​फिशनमैन, फारमर, मेडिकल, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कुछ एप भी प्रीलोडेड हैं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट