पत्नी जी के जुमले पार्ट IV
छब्बीस साल बाद
अब पढी -लिखी फेसबुकिया, एडमिन बहू लाये हो तो उसके ढंग से ही रहना पड़ेगा , मेरी जैसी सीधी - सादी , भोपाल वाली मिल रही थी , वो तो तुम बाप-बेटे को जमीं नहीं ,अब भुगतो दोनों ?
सत्ताईस साल बाद
ससुर - नाना हो गये हो ,ये फटे पाजामें में नाडा लटकाए हाल में मत आया करो , मुझे शर्म आती है ।
अठ्टाईस साल बाद
तुम्हे जाना है तो जाओ ,मै कहीं नहीं जाऊँगी ,पोते को कौन सम्भालेगा ? बहू में अक्ल है क्या ? तुम्हारी पसंद है न ?
उन्तीस साल बाद
कोई मन्दिर-वन्दिर नहीं ,तीस साल हो गये घंटियाँ बजाते ,क्या दिया है भगवान् ने , फेसबुकिया पति और व्हाट्सएपिया बहु ?
तीस साल बाद
देख लो ,बीमारी में , मैं ही काम आ रही हूँ ,बडा दम भरते थे , सलोनी भाभी का ,कोई झांकने तक नहीं आया ,चिल्लाओ मत , वर्ना अभी खांसी शुरू हो जायेगी , और नाक पोंछने कोई नहीं आएगा ?
*** भाई किसी के पास खूज्जू खांसी की दवा हो तो भिजवा देना , कल फिर से फेसबुक पर बांग देनी है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें