दुनिया सस्ती हो गयी ?
दुनिया के लोग या अन्य लोग चाहे कुछ भी कहे ,पर में तो सस्ती चीजों का दीवाना हूँ और उनके प्रति अपना आकर्षण नहीं छोड़ सकता !सस्ती चीज को पाने के लिए चाहे मुझे आसमान,पाताल में भी जाना पड़े तो, मुझे कोई एतराज नहीं है !मेरा मानना है की जो आनंद, जो मजा जोशांति,धर्मनिरपेक्षता ,सुकून सस्ती चीज के पाने में होता है वो किसी अन्य में नहीं !में अपने जीवन की सब से अहम बात भी बता दू की में अपने विवाह में भी जो मेरे शहर की सब से सस्ती घोड़ी थी उसी पर बैठ कर लड़की वालो के घर तोरण मारने गया था !क्यों की कुछ देर की, घोड़ी की सवारी के लिए महँगी घोड़ी को प्रिफरेंस देना मुझे अपनी शान के खिलाफ लगता है !
अब आप ही देखिये ऐसा कौन सा पाप कंपनी ने कर दिया जो मात्र 251 रुपैयों में मोबाइल सेट दे रही है, जब की 251 में तो एक ढंग की चिप तक बाजार में उपलब्ध नहीं है, जब की कंपनी तो पूरे का पूरा मोबाईल दे रही है वो भो चोरी छिपे नहीं बल्कि गा- बजा के, प्रचार प्रसार कर के सीना ठोक कर ! मेरा सोचना है की इतने सस्ते मोबाईल की तो "स्टीव "ने भी कल्पना नहीं की होगी !पर दोस्तों हम भी अजीब है , बंदा इतना सस्ता मोबाईल दे रहा है और हम उसकी नीयत पर ही शक कर रहे है !मेरे कई दोस्तों ने कहा देख लेना कंपनी सारा पैसा ले कर गायब हो जाएगी ! और सब लोग हाथ मलते रह जायेंगे !पर मेने भी उन लोगो को हड़का दिया "मिया जब गायब हो जाएगी तब की तब देखेंगे अभी तो वह सस्ता मोबाईल दे रही है "! अभी जो मिल रहा है उसे तो ले लो वरना फिर बाद में पछताना न पड़े की चिड़िया चुग गई खेत !मेरा मन तो बार बार उस बन्दे के चरण स्पर्श करने को कर रहा है ,जिसकी खोपड़ी में इतना सस्ता मोबाईल देने का प्लान तो आया !क्या आप ने इतना सस्ता मोबाईल के बारे में
कभी सोचा भी था ?इसे कहते है मार्केटिंग फंडा !पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया बन्दे ने !बताइये, दो करोड़ लोगों ने तो सस्ते मोबाईल की बुकिंग भी करा दी !अब मिलेगा कितनो को यह एक अलग बात है !पर बन्दे ने इतनी भीड़ भरी दुनिया में रिस्क लेने की हिम्मत तो की ! धन्य है ऐसे लोग और धन्य है जिन्होंने इतनी जल्दी बिना सोचे समझे मोबाईल की बुकिंग करने वाले !
हँसते रहिये । हंसाते रहिये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें