अगली योनि गधे की ?
हा हा हा !!! हास्य को हास्य में लीजिये , हो सकता है , घटना हुई ही न हो ?
शाम को पत्नी जी ने टटोला कि हम फेसबुक पर चेटिंग कर रहे हैं ???
हमने बात के चक्रव्यूह में उन्हें फंसाया और कहा :- देखो , हर दम दुनिया को हंसाते रहता हूँ , अबकी बार कौन सी योनि में जन्म मिलेगा ?? बता सकती हो ?
पत्नी ( खींच के सोचते हुई ) :- फेसबुक पर दिन रात बैठे रहते हो , काम - धाम कुछ करते नहीं , इसका मतलब अगले जनम में ये सब दुगुना करना पड़ेगा ???......
हमने बात काट कर पूछा :- तुम्हारा बस चले तो तुम पहाड़ पर चढ़ने वाले " खच्चर " के लिए अनुसंशित कर दो ?? क्यूँ ???
पत्नी मुस्कराते हुए बोली :- सही पकडे हैं !! आज बने हैं , अपने मुंह मियां मिट्ठू !!!
मोरल :- " आप " चाहे जो करो , बेलन टाइन से नहीं बच सकते !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें