प्रेम - सप्ताह ! love-week !
कंजूस पति या प्रेमी भी सारे दिवस मनाते हैं बस उनका हंसमुखी अंदाज़ कुछ इस प्रकार रहता है ?
बिना कुछ दिए सब डे मन गए ?? भावना को देखें ? हा हा हा !
7th February :- रोज डे !
मैं तुम्हें क्या गुलाब दूँ , तुम तो खुद ही गुलाब हो !
8th फेब्रुअरी :- प्रपोस डे !
मैं तुम्हें क्या प्रपोस करूँ ? समझदार को इशारा काफी होता है !
9th February चॉकलेट डे !
मैं तुम्हें चोकलेट देकर तुम्हारे दांत सड़ाने का पाप नहीं कर सकता ?
10th February टेडी डे !
मैं तुम्हें टेडी इसलिए नहीं लाया कि कहीं तुम भरी जवानी में बच्ची न बन जाओ ?
11th February प्रोमिश डे !
पगली , प्रोमिश तो वो करते हैं , जिन पर आपको भरोसा न हो ?
12th February हग डे !
मैं तुम्हें हग इसलिए नहीं दूंगा क्यूंकि गले उसे लगाना पड़ता है जो लाइफ में अकेला हो !
13th February किस डे !
मैं तुम्हें किस भी नहीं कर सकता क्यूंकि मैं नहीं चाहता कि तुम्हारी आँखें कभी बंद हों ?
14th February वेलेंटाइन डे !
मैं सिर्फ आज तुम्हें वेलेंटाइन क्यों मानूं , मैं तो तुम्हें हर पल वेलेंटाइन मानता हूँ !
मन गए सब दिन बिना कुछ लिए - दिए , बस " आप " पक गए ? हा हा हा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें