सच्ची अफवाह !


डॉक्टर ने मरीज़ की आन्तरिक जांच करने के बाद कहा :- 

भैया मुझे तो , ये कोई बहुत पुरानी बीमारी लग रही है ,

जो आपके शरीर को धीरे धीरे खोकला करके खा रही है .........

मरीज़ टेंशन में :- और खून भी पी रही है ??

डॉक्टर :- हाँ लेकिन , तुम्हें कैसे पता चला ?? और ....

मरीज़ ( बात काटते हुए )  – डॉक्टर साहब थोड़ा धीरे बोलियें वो बीमारी
बाहर ही बैठी है , कहीं सुन के समझ गयी तो फिर आपके बिल की भैंस गयी पानी में ??

डॉक्टर साब सो गए हैं , " आप " भी लुढ़क लीजिये यदि खाना दबा  लिया है तो ? शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट