घर से फ्रीडम ?

पत्नी जी  तुनककर बोली :- सुनिए जी  , आप हर बात में मेरे मायके वालों को ताना मारते रहते हो , इसके  पीछे क्या लोजिक है ?  सीधे - सीधे जो बोलना है मुझसे क्यूँ नहीं बोलते !!!
हमने कहा :- पगली , बिना लोजिक के कोई बात बोली है क्या , आज तक ??
अब फ्रीडम मोबाइल को कोई भला - बुरा नहीं बोल रहा , लेकिन कम्पनी को सब ताना मार रहे हैं ? समझीं !!!!

" आप " समझ के बताइए क्या गलत कहा हमने ? 

हमें फ्रीडम फ्री में मिल गयी है ? शुभ संध्या ! 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट