पानी पूरी का भाव ?
हास्य को हास्य में ही लीजिये !
पुरानी पोस्ट में तड़का लगाया है
एक हंसमुखी भेलपुरी वाले का मेनू :
1) भेलपुरी 11 रू
2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू
3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 13 रु
4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु
5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 21रु
6) संडे स्पेशल भेलपुरी 26 रु
(सिर्फ रविवार)
2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू
3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 13 रु
4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु
5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 21रु
6) संडे स्पेशल भेलपुरी 26 रु
(सिर्फ रविवार)
भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा । पर जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि , हर एक भेलपुरी की एक ही टेस्ट है। आखिरकार एक दिन मैने भेलपुरी वाले से इस का कारण पूछा कि भैया , " हर एक भेल की एक जैसा टेस्ट है ? फिर रेट अलग – अलग कैसे ?
भेलवाला विनम्रता से बोला : बाबूजी भेलपुरी मतलब भेलपुरी. . . सिर्फ 11 रु.
स्पेशल भेलपुरी मतलब चम्मच पोंछने से पहले धोया हुआ।
व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चम्मच और प्लेट , दोनों ही धोये हुए ।
एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देने से पहले हाथ भी धुले हुए !
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब बाल्टी का गन्दा पानी बदलकर साफ़ पानी का प्रयोग !
स्पेशल भेलपुरी मतलब चम्मच पोंछने से पहले धोया हुआ।
व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चम्मच और प्लेट , दोनों ही धोये हुए ।
एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देने से पहले हाथ भी धुले हुए !
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब बाल्टी का गन्दा पानी बदलकर साफ़ पानी का प्रयोग !
इतना बोलकर वह चुप हो गया ।
मैं बोला : भैय्या , संडे स्पेशल का मतलब और बता देते ?
भेलवाला: बाबु जी , संडे को ही , मैं नहाता हूँ , इसलिए संडे स्पेशल का चार्ज अलग से ।
मैंने चक्कर आने से पहले पूछा ये सबके साथ एक रुपया ज्यादा क्यूँ जोड़ा है ?
भेलवाला : बाबूजी , हमें मालूम है , सब लोग सूखी पापड़ी और एक्स्ट्रा लाल हरी चटनी जरूर मांगते है , इसलिए पहले से एक रुपया जोड़ दिए हैं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें