पत्नी जी के जुमले " अंतिम "


पत्नी जी के प्रिय वचनों से " आप " पक चुके हैं , इसलिए पत्नी जी के जुमले पार्ट " अंतिम " !!!
इकत्तीस साल बाद !
अब दिन रात फेसबुक पर टचोगे तो मोटापा बढेगा ही ? अब आपरेशन से पहले वी.आर.एस. ले लो ,क्या पता बाद में नौकरी करने लायक रहो ना रहो ? 
बत्तीस साल बाद !
सुबह से मुर्गे की तरह बांग मत दिया करो ,पचास काम होते हैं घर में ,मैं  तुम्हारी तरह रिटायर नहीं होने वाली  हूं ,सुबह से शाम तक सबके लिये खटती हूँ तब जाकर डकारते हो ?
तैंतीस साल बाद !
भैया आप तो इन्हें ले जाओ ,सुबह से शाम तक सबका जीना हराम कर रखा है ,फेसबुक वाले भी परेशान हो गये हैं ,क्या मुसीबत टपकाई है , भगवान ने भी  ? 
चौंतीस साल बाद !
पप्पू ,सारे पेपर अपने नाम करवाले बेटा ,अब तेरे पापा का कोई भरोसा नहीं कब टपक लें  ,तबीयत सम्भल भी गयी तो दिमाग की क्या गारंटी है ? फेसबुक की वसीयत का क्या ???
वापस आखिरी , हा हा हा !
पैंतीस साल बाद ! वेलेंटाइन डे के पहले .......
क्या कर रहे हो ? कोई आ जाएगा। थोडी शर्म-वर्म है कि नहीं ? दांत टपक गए हैं वो उठाओ जल्दी से .
MORAL :- ढूंढ रहा हूँ , मिलते ही .... तब तक ....
जिस किसी भी पडाव में है भुगतते रहे ,कुढते रहे । निकल गयी ज़िन्दगी, अब कहो शादी वो लड्डू ---?
हँसना मत भूलना ! शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट