पत्नी का फ्रीडम ?


( चित्र गूगल से साभार )
पत्नी बोली , हमे भी " फ्रीडम " चाहिए ?
पति बोला , पगली वो तो महाघोटाला बन गया ? अब क्या चाहिए ??
पत्नी बोली :- हमें ये वाली नहीं , वो वाली फ्रीडम चाहिए ?
पति बोला :- पहले क्यूँ नहीं बताया कि  JNU से डिग्री ली है ? पूरी फ्रीडम दे देते ?
पत्नी बोली :- तुम्हारे दिमाग में तो फेसबुक और व्हाट्सएप के वायरस ही घुसे रहते हैं , लगता है कोई अच्छा सा एंटी - वायरस डालना पड़ेगा ? हमें किचन से एक दिन की "फ्रीडम" चाहिए ! बस !!
पति दुनिया को बनाते - बनाते , खुद खाना बना रहा है ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट