happy deewali hansmukhi bomb

हंसमुखी बम्ब :- हास्य को हास्य में लीजिये !


दीवाली के शुभ अवसर पर हंसमुखी फटाके :- 


सर्जिकल बम :- ये बम आपके उस पडौसी के घर में घुस कर फूटता है , जो आपके घर में कूड़ा करकट फेंक कर बड़े शरीफ बनते फिरते हैं !
मुलायम बम :- दिखने में काफी कमजोर नेता , आवाज पोपली, लेकिन हमेशा डांटते हुए फुस्स हो  जाता है !
अखिलेश बम :- तिरछी नाक का यह बम मुलायम बारूद से बना है लेकिन कठोर आवाज में फूटता है ,  इस साल ही फूटेगा !
शिवपाल बम :- ये बम भाई का भाई के द्वारा , भाई के लिए मर मिटने वाला बम है , खुद के घर में आग लगवाना हो तो इसे जरूर फोड़ें !
अमर सिंग बम :- ये बम पता नहीं किधर फूटेगा , इसकी बाती अंदर बाहर होती रहेगी और ये समाजवाद पर खिलखिलाता रहेगा !
राहुल बम :- आलू की चिप्स जैसा दिखने वाला यह मंद अग्नि वाला बम अपनी मम्मी से पूछकर खटिया पर ही फूटेगा ? 
हंसमुखी बम :- बिना दीवाली के भी रोज फूटने वाला यह बम आपके  चेहरे पर  मुस्कान लाने की कोशिश में लगा रहता है , इसे हँसते हुए फोड़ें , मन के अंदर से खिलखिलाने की आवाज जरूर आएगी ! 
पत्नी जी बम :- इन्हें घर ले आएं , बस हो गया , कुछ नहीं करना है , ये आपको रोज फोड़ेंगी , तोड़ेंगी , मरोड़ेंगी लेकिन कमाल की बात यह होगी कि आपके अंदर का बारूद फुस्सी हो जायेगा और कांय कांय की आवाज ,  पड़ौसी तक जायेगी ! 

नोट :- चीफ एडमिन की पुकार किचन से हो रही है , गुजिया में मसाला भरना है , बाकि की बात गुजिया तलवाने के बाद ! हँसते रहिये , हंसाते रहिये ! शुभ दीपावली !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट